script‘धड़क’ की सफलता की दुआ मांगने तिरुपति बालाजी पहुंची जाह्नवी, पिता बोनी और खुशी भी दिखे साथ | Patrika News
बॉलीवुड

‘धड़क’ की सफलता की दुआ मांगने तिरुपति बालाजी पहुंची जाह्नवी, पिता बोनी और खुशी भी दिखे साथ

‘धड़क’ की सफलता की दुआ मांगने तिरुपति बालाजी पहुंची जाह्नवी, पिता बोनी और खुशी भी दिखे साथ

Jul 09, 2018 / 08:40 am

Riya Jain

janhvi kapoor and family
1/5

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म धड़क से बॅालीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इन दिनों वह जमकर फिल्म का प्रोमोशन कर रही है। यह फिल्म जाह्नवी के लिए बेहद खास है। इसी के चलते हाल में वह अपने पापा बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए गई थीं।

 

janhvi kapoor and family
2/5

रविवार को जाह्नवी की पूरी फैमिली को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

 

janhvi kapoor and family
3/5

जाहिर है जाह्नवी अपनी पहली फिल्म 'धड़क' की सफलता की दुआ मांगने तिरुपति बालाजी के लिए पहुंची थीं।

 

 

janhvi kapoor and family
4/5

उस दौरान वह और खुशी पीले और सफेद रंग की सलवार-कमीज में नजर आईं।

 

janhvi kapoor and family
5/5

एयरपोर्ट पर जाह्नवी ने अपने पापा का हाथ पकड़ा हुआ था।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / ‘धड़क’ की सफलता की दुआ मांगने तिरुपति बालाजी पहुंची जाह्नवी, पिता बोनी और खुशी भी दिखे साथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.