बॉलीवुड

जान्हवी कपूर की बहन खुशी ने दांतों से दबाया उनका हाथ, बाहर जाने पर यूं लगाई रोक

खुशी (Khushi Kapoor)न्यूयॉर्क से फिल्ममेकिंग का कोर्स कर रही हैं।
खुशी (Khushi Kapoor)पिछले महीने ही मुंबई लौटी हैं।

Apr 08, 2020 / 11:06 am

Pratibha Tripathi

Janhvi Khushi Kapoor

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रही श्रीदेवी भले ही इस दुनिया से गुजर चुकी है लेकिन उनकी दी गई दो अमानत उन्ही के नक्शे-कदम पर चलकर अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं। जान्हवी कपूर आज बॉलीवुड की खास अभिनेत्रियों में से एक हैं। वो फिल्मों के साथ-साथ अपनी बहन खुशी का भी उतना ही ख्याल रखती है जितना कि उनकी मां श्रीदेवी रखा करती थीं। दोनों बहनों की बॉन्डिग अक्सर हर बड़े इवेंट में देखने को मिल जाती है। दोनों बहनों में काफी प्यार है।

सोशल मीडिया पर इन बहनों की तस्वीरें अक्सर देखी जाती है। अभी हाल ही में जान्हवी कपूर ने एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी छोटी बहन खुशी उन्हें बाहर जाने से रोक रही हैं।

खुशी ने जान्हवी को बाहर जाने से रोकने के लिए उनके हाथ को अपने दांतों से दबाकर रखा हुआ है। वीडियो में जान्हवी इसमें कह रही हैं, “कुछ इस तरह मेरी बहन मुझे बाहर जाने से रोक रही है। वो चाहती है कि मैं बाहर ना जाऊं और उसके साथ रहकर पूरा वक्त बिताऊं। वह ऐसा ही करती है। मुझे जाने दो।” वीडियो में दोनों बहनों को मस्ती के मूड में देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि जहां जान्हवी कपूर फिल्मों में एंट्री करके अपनी पहचान हासिल कर चुकी हैं तो वही खुशी न्यूयॉर्क से फिल्ममेकिंग का कोर्स कर रही हैं। उन्होंने पिछले साल ही वहां एडमिशन लिया है। कोरोनावायरस के संकट के चलते दुनियाभर के शिक्षण संस्थान फिलहाल बंद हैं। इस वजह से खुशी पिछले महीने ही मुंबई लौटी हैं।

पेंटिंग कर वक्त बिता रहीं जान्हवी

जान्हवी कपूर भी लॉकडाउन ते चलते घर पर रहकर पेंटिंग करके अपना समय गुजार रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्हें अपनी कई तरह की पेंटिंग्स के साथ देखा जा सकता था। जान्हवी ने कैप्शन में लिखा था, “सेल्फ आइसोलेशन प्रोडक्टिविटी।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जान्हवी कपूर की बहन खुशी ने दांतों से दबाया उनका हाथ, बाहर जाने पर यूं लगाई रोक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.