कैसा होगा होने वाला दूल्हा
हाल ही में एक फैशन ब्रांड के फीचर के पार्ट के रूप के लिए बातचीत में जान्हवी कपूर ने अपनी ड्रीम वेडिंग को लेकर खुलासे किए। एक्ट्रेस का कहना है कि उनका होने वाला दूल्हा काफी समझदार होना चाहिए, क्योंकि अभी तक वह ऐसे किसी व्यक्ति से मिले नहीं हैं। वे चाहती हैं कि उनकी शादी 2 दिन में पूरी हो जाए। जान्हवी को ज्यादा तामझाम वाली शादी तमन्ना नहीं है। वे चाहती हैं कि शादी सिमपल और बेसिक हो।
जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर खूबसूरती और हॉटनेस में देती हैं उन्हें मात, देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें
ऐसी होगी बैचलरेट पार्टी
जान्हवी कपूर ने शादी से पहले वाली अपनी बैचलरेट पार्टी को लेकर भी सपने बुन रखें हैं। उन्होंने पिकॉक मैगजीन को बताया कि इस पार्टी में वह यॉच पर कैप्री में रहना चाहती हैं। उनका कहना है कि वे चाहती हैं कि उनकी शादी तिरूपति में हो। हालांकि मेहंदी और संगीत सेेरेमनी जैसे फंक्शन मलापुर में रखवाना चाहती हैं। इस तरह शायद एक्ट्रेस अपनी मां के पुश्तैनी घर में ये कार्यक्रम रखवाने की इच्छा जता रही हैं।
रिसेप्शन जरूरी है क्या?
इस बातचीत में जान्हवी कपूर ने कहा कि वह शादी के बाद रिसेप्शन पर जोर नहीं देना चाहेंगी। वे कहती हैं,’रिसेप्शन जरूरी है क्या? नहीं ना? रिसेप्शन को रहने देते हैं।’ हालांकि वे चाहती हैं कि शादी पारम्परिक साज-सज्जा से हो, बहुत सारे मोगरा के फूल और मोमबत्तियां हों। वह खुद सजावट के मामले में अच्छी नहीं हैं, लेकिन सजावट सिम्पल और बेसिक हो।
अर्जुन कपूर ने खुशी और जान्हवी कपूर के रिश्तों को लेकर का बड़ा खुलासा, बोले- हम अब भी हैं अलग परिवार
हर फंक्शन में अलग होगी ड्रेस
एक्ट्रेस ने बताया कि ब्राइड्समेड्स के लिए वह अपनी मित्र तनीषा संतोषी, बहन खुशी कपूर और उनकी सौतेली बहन अंशुला को शामिल करना चाहती हैं। इस दौरान बहन खुशी और पिता बोनी कपूर इमोशनल हो जाएंगे, इसलिए अंशुला सबकुछ संभाल लेगी। वहीं, अपनी शादी में वह कांजीवरम या पट्टू पवादी सारी पहनेंगी। इसकी थीम सोने और हाथी दांत पर बेस्ड होगी। मेहंदी की रस्म के दौरान पिंक कपड़े और संगीत में येलो ड्रसेज पहनेंगी।