script‘कैप्री में बैचलरेट पार्टी, मेहंदी मां के पुरखों के घर में,’ जान्हवी कपूर ने किया अपनी ड्रीम वेडिंग का खुलासा | Janhvi Kapoor dream wedding plans revealed | Patrika News
बॉलीवुड

‘कैप्री में बैचलरेट पार्टी, मेहंदी मां के पुरखों के घर में,’ जान्हवी कपूर ने किया अपनी ड्रीम वेडिंग का खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपनी ड्रीम वेडिंग को लेकर खुलासा किया है। एक्ट्रेस का कहना है कि वह अपनी शादी को दो दिन में निपटाना चाहती हैं। साथ ही अपनी बैचलरेट पार्टी कैप्री में एक यॉट पर करना चाहती हैं। वह मेहंदी से लेकर संगीत के कार्यक्रम मां श्रीदेवी के पुस्तैनी घर में रखना चाहती हैं। शादी के लिए दूल्हे को लेकर वह कहती हैं कि वह काफी समझदार होना चाहिए क्योंकि इस तरह के व्यक्ति से वह मिली नहीं हैं।

Aug 01, 2021 / 07:30 pm

पवन राणा

janhvi_kapoor_dream_wedding.png

मुंबई। दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर ने अपनी ड्रीम वेडिंग को लेकर खुलासे किए हैं। एक बातचीत में जान्हवी ने बताया कि वे चाहती हैं कि उनका दूल्हा काफी समझदार हो, क्योंकि ऐसे व्यक्ति से अभी तक मिली नहीं हैं। साथ ही अपनी बैचरलेट पार्टी वह एक यॉट में कैप्री पहनकर सेलेब्रेट करना चाहती हैं। आइए जानते हैं और क्या—क्या सपने हैं एक्ट्रेस के अपनी वैडिंग को लेकर—

https://twitter.com/janhvikapoorr/status/1415958809076400130?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/janhvikapoorr/status/1386188631795060742?ref_src=twsrc%5Etfw

कैसा होगा होने वाला दूल्हा
हाल ही में एक फैशन ब्रांड के फीचर के पार्ट के रूप के लिए बातचीत में जान्हवी कपूर ने अपनी ड्रीम वेडिंग को लेकर खुलासे किए। एक्ट्रेस का कहना है कि उनका होने वाला दूल्हा काफी समझदार होना चाहिए, क्योंकि अभी तक वह ऐसे किसी व्यक्ति से मिले नहीं हैं। वे चाहती हैं कि उनकी शादी 2 दिन में पूरी हो जाए। जान्हवी को ज्यादा तामझाम वाली शादी तमन्ना नहीं है। वे चाहती हैं कि शादी सिमपल और बेसिक हो।

यह भी पढ़ें

जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर खूबसूरती और हॉटनेस में देती हैं उन्हें मात, देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें

https://twitter.com/hashtag/Valimai?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ऐसी होगी बैचलरेट पार्टी
जान्हवी कपूर ने शादी से पहले वाली अपनी बैचलरेट पार्टी को लेकर भी सपने बुन रखें हैं। उन्होंने पिकॉक मैगजीन को बताया कि इस पार्टी में वह यॉच पर कैप्री में रहना चाहती हैं। उनका कहना है कि वे चाहती हैं कि उनकी शादी तिरूपति में हो। हालांकि मेहंदी और संगीत सेेरेमनी जैसे फंक्शन मलापुर में रखवाना चाहती हैं। इस तरह शायद एक्ट्रेस अपनी मां के पुश्तैनी घर में ये कार्यक्रम रखवाने की इच्छा जता रही हैं।

https://twitter.com/hashtag/happymothersday2021?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/JanhviKapoor?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

रिसेप्शन जरूरी है क्या?
इस बातचीत में जान्हवी कपूर ने कहा कि वह शादी के बाद रिसेप्शन पर जोर नहीं देना चाहेंगी। वे कहती हैं,’रिसेप्शन जरूरी है क्या? नहीं ना? रिसेप्शन को रहने देते हैं।’ हालांकि वे चाहती हैं कि शादी पारम्परिक साज-सज्जा से हो, बहुत सारे मोगरा के फूल और मोमबत्तियां हों। वह खुद सजावट के मामले में अच्छी नहीं हैं, लेकिन सजावट सिम्पल और बेसिक हो।

यह भी पढ़ें

अर्जुन कपूर ने खुशी और जान्हवी कपूर के रिश्तों को लेकर का बड़ा खुलासा, बोले- हम अब भी हैं अलग परिवार

https://twitter.com/janhvikapoorr/status/1388773859550105605?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/JanhviKapoor?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

हर फंक्शन में अलग होगी ड्रेस
एक्ट्रेस ने बताया कि ब्राइड्समेड्स के लिए वह अपनी मित्र तनीषा संतोषी, बहन खुशी कपूर और उनकी सौतेली बहन अंशुला को शामिल करना चाहती हैं। इस दौरान बहन खुशी और पिता बोनी कपूर इमोशनल हो जाएंगे, इसलिए अंशुला सबकुछ संभाल लेगी। वहीं, अपनी शादी में वह कांजीवरम या पट्टू पवादी सारी पहनेंगी। इसकी थीम सोने और हाथी दांत पर बेस्ड होगी। मेहंदी की रस्म के दौरान पिंक कपड़े और संगीत में येलो ड्रसेज पहनेंगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘कैप्री में बैचलरेट पार्टी, मेहंदी मां के पुरखों के घर में,’ जान्हवी कपूर ने किया अपनी ड्रीम वेडिंग का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो