जान्हवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी (sridevi) को अक्सर ही बहुत याद करती हैं। श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी कपूर की पहली पत्नी के बच्चों और श्रीदेवी के बेटियों के बीच रिश्ता बदल गया है। कई इवेंट्स पर बोनी कपूर के चारों बच्चे एक साथ दिखाई देते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी सभी एक दूसरे पर खूब प्यार बरसाते हैं।
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर बहन जान्हवी के साथ एक खूबसूरत फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे जान्हवी कपूर। मैं तुमसे बहुत बड़ा वादा तो नहीं कर सकता लेकिन इस फोटो की तरह तुम्हे हमेशा मेरा सपोर्ट और साथ मिलता रहेगा फिर चाहे तुम जहां भी जाओ और जो भी रास्ता चुनों। अर्जुन के इस पोस्ट पर जान्हवी ने भी अपने भाई को लव यू कहा है।
अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर जान्हवी कपूर के साथ ढेरों तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्हें बेस्ट बताया। साथ ही जान्हवी अकेली नहीं है इस बात का एहसास भी कराया। उन्होंने जान्हवी को स्ट्रॉन्ग और बहादुर बताया। अंशुला ने जान्हवी के लिए एक लंबा चौड़ा मैसेज लिखा है जिसमें काफी इमोशनल कर देने वाला है।