दरअसल जान्हवी ने अपनी जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं उनमें वो अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर परिहार के साथ नजर आ रही हैं। यह फोटो लोनावला की है जिसमें जान्हवी फ्लोरल शर्ट और पिंक जींस पहने दिख रही हैं वहीं शिखर पिंक टीशर्ट और ब्लू पैंट पहने दिख रहे हैं। फोटो में जान्हवी शिखर के घुटने पर हाथ रखे नजर आ रही हैं। इस फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है।
दूसरी तस्वीर की बात करें तो इसमें दोनों रेस्टोरेंट में मील एन्जॉय कर रहे हैं और जान्हवी शिखर के कंधे पर हाथ रखकर खड़ी हैं। दोनों को लेकर खबरें थीं कि उनका ब्रेकअप हो गया है लेकिन जान्हवी ने जो तस्वीर शेयर की है उसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। उनकी फोटो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों अभी साथ हैं।