रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस पुरी जगन्नाथ की फिल्म ‘फाइटर’ में विजय देवरकोंडा संग रोमांस करती नजर आएंगी। हालांकि फिल्म के लिए जाह्नवी पहली पसंद नहीं थीं। उनसे पहले कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) को यह रोल ऑफर किया गया था, लेकिन दोनों ने इसमें काम करने से इनकार कर दिया। इसके बाद करण जौहर ने फिल्म में काम करने के लिए जाह्नवी कपूर के नाम का सुझाव दिया। जाह्नवी ने अभी फिल्म के लिए समय नहीं निकाला है मगर ऐसा माना जा रहा है कि वह फरवरी 2020 से इसकी शूटिंग शुरू कर देंगी। फिलहाल स्टार कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
जाह्नवी कपूर का वर्कफ्रंट
जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही गुंजन सक्सेना ( Gunjan Saxena biopic ) बायोपिक में लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस राजकुमार राव ( Rajkummar Rao ) के साथ ‘रुहीआफ्जा’ ( roohi afza ) , करण जौहर ( Karan Johar ) की ‘दोस्ताना 2’ ( Dostana 2 ) और करण के ही अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘तख्त’ ( takht ) का भी अहम हिस्सा बनेगी।