जाह्नवी आधी रात नंगे पैर पिता संग बड़े भाई अर्जुन कपूर से मिलने पहुंची
•Jul 27, 2018 / 11:13 am•
Rahul Yadav
बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'धड़क' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। बता दें कि उनके साथ एक्टर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने भी मुख्य भूमिका अदा की थी।
हाल ही में जाह्नवी और उनके पिता बोनी कपूर को जुहू में अर्जुन कपूर के घर के बाहर देखा गया और अब इनकी तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। फोटो में एक तरफ जहां बोनी फोन पर बात करते देखे गए वहीं जाह्नवी मुस्कुराती हुई नजर आईं।
बता दें कि इस मौके पर जाह्नवी ने काले रंग के टॉप के साथ शार्ट्स पहने हुए थे। इसके साथ ही उनके बाल खुले थे। साथ ही उनकी तस्वीरों में वह मेकअप की हुई दिख रही हैं।
दिलचस्प बात यह है कि जब जाह्नवी को कार से उतरते देखा गया तो वह नंगे पैर थीं। सात ही तस्वीरों में पिता और बेटी के बीच की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है।
इन तस्वीरों में बोनी कपूर किसी से फोन पर बात करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब बोनी कपूर अपने बेटे अर्जुन कपूर से मिलने उनके घर पहुंचे थे।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / जाह्नवी आधी रात नंगे पैर पिता संग बड़े भाई अर्जुन कपूर से मिलने पहुंची, तस्वारें वायरल