scriptजाह्नवी-ईशान ने शुरू की ‘धड़क’ की प्रमोशन, पहुंचे पत्रिका ऑफिस | Patrika News
बॉलीवुड

जाह्नवी-ईशान ने शुरू की ‘धड़क’ की प्रमोशन, पहुंचे पत्रिका ऑफिस

जाह्ननवी-ईशान ने शुरू की धड़क की प्रमोशन, पहुंचे पत्रीका ऑफिस

Jun 20, 2018 / 07:49 pm

Amit Singh

dhadak
1/5

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्ननवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान की साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म का प्रमोशन शुरू हो चुका है।

dhadak
2/5

फिल्म के प्रमोशन के दूसरे दिन धड़क की स्टार कास्ट निर्देशक शंशाक खेतान के साथ पत्रिका ऑफिस पहुंचे।

 Dhadak
3/5

बता दें कि आज जयपुर में ही धड़क की टीम ने फिल्म का टाइटल सांग लॉन्च किया।

dhadak
4/5

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है जिसे अब तक करीब २० लाख लोगों ने देख लिया है।

dhadak
5/5

आज रिलीज हुए मूवी के टाइटल सांग को कुछ ही देर में करीब ६० हजार लाख लोगों ने देख लिया। गाने में ईशान और जाह्ननवी की अनोखी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / जाह्नवी-ईशान ने शुरू की ‘धड़क’ की प्रमोशन, पहुंचे पत्रिका ऑफिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.