जामिया के जिन तीन पूर्व छात्रों को इन्विटेशन मिला है उसमें निष्ठा जैन (Nishtha Jain), शेरले अब्राहम (Shirley Abraham) और अमित महादेसिया (Amit Mahadesiya) का नाम सामने आया है। एकेडमी का सदस्य बनने के बाद जामिया के इन छात्रों को 25 अप्रैल 2021 को होने वाले 93वें एकेडमी अवार्ड्स (93 Academy Awards) में वोट करने का अधिकार मिलेगा (Jamila Millia Islamia alumni to be jury members in oscar)।
एकेडमी के अध्यक्ष डेविड रुबिन ने कहा है कि एकेडमी मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज में इन प्रतिष्ठित साथियों को आमंत्रित करके प्रसन्नता हो रही है। हमने हमेशा असाधारण प्रतिभाओं को अपनाया है जो हमारे वैश्विक फिल्म समुदाय की समृद्ध विविधता को दर्शाता है।
बता दें कि आमंत्रित किए सदस्यों में निष्ठा जैन ने मास कॉम्यूनिकेशन करने के बाद FTII पुणे से फिल्म डायरेक्शन (FTII Pune) का कोर्स किया। उसके बाद फिल्मोग्राफी शुरू की और कई सारे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड जीते। वहीं 2019 में 842 नए सदस्यों को इनवाइट किया गया था जिसमें भारत की तरफ से डायरेक्टर जोया अख्तर, अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और सीनियर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) का नाम शामिल था।
पिछले साल आलिया और रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय (Gullyboy in Oscar awards) भी ऑस्कर अवॉर्ड में पहुंची थी। लेकिन सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म में ये कोई जगह नहीं बना पाई थी।