जगजीत सिंह की मखवली सी अवाज का हर कोई दिवाना था इसलिये जब भी वो किसी के सामने आते वह उन्हें बिना गवाए छोड़ने का नाम ही नही लेता था। इसी कारण एक बार उन्हें भारी मुसीबत का सामना भी करना पड़ा था। जब मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह पाकिस्तान इंटरनेशनल (पीआईए) के विमान से करांची से दिल्ली की ओर लौट रहे थे। तब विमान कर्मियों को जगजीत सिंह के बारे में पता चला तो उन्होंने उनसे अनुरोध किया कि वे उन्हें कुछ गजलें सुनाएं। जगजीत सिंह भी उनकी बात के लिये जल्द ही राजी हो गए इसके बाद उनकी अवाज को देर तक सुनने के लिये पहले विमान के पायलट ने कंट्रोल रूम से संपर्क कर कहा कि वो विमान को आधे घंटे तक हवा में ही रखें। ऐसा करने से सभी लोगों को बड़े ही आनंद के साथ जगजीत सिंग के साथ रहकर अधिक समय बिताने मौका मिला। और उस दिन पाआईए के विमान ने दिल्ली के हवाई अड्डे पर निर्धारित समय से आधे घंटे देर से लैंडिंग की।