जगदीप ने अपना कॅरियर 1951 में अफसाना फिल्म से शुरू किया था। 29 मार्च 1939 में अमृतसर में जन्मे सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया। रमेश सिप्पी की की ब्लाकबस्टर फिल्म शोले (1975) से उन्हें विशेष पहचान मिली। ‘शोले’ के अलावा जगदीप जाफरी मुन्ना, लैला मजनू, अंदाज अपना-अपना, खूनी पंजा और मोर्चा जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
जगदीप ने की तीन शादियां
जगदीप की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 3 शादियां की थीं। अभिनेता की पहली पत्नी का नाम नसीम बेगम, दूसरी पत्नी का सुघ्र बेगम और तीसरी पत्नी का नाम नजीमा है। जगदीप के 6 बच्चे हैं। जिनमें से उनकी पहली पत्नी से हुसैन जाफरी, शकीरा शफी और सुरैया जाफरी हैं। तो वहीं दूसरी से जावेद जाफरी और नावेद जाफरी हैं। इसके अलावा तीसरी पत्नी से उनकी एक बेटी मुस्कान हैं।
33 साल छोटी लड़की से तीसरी रचाई तीसरी शादी
जगदीप अपनी तीसरी शादी को लेकर विवादों में घिर गए। दरअसल, जगदीप के बेटे नावेद को लड़की वाले देखने आए थे, लेकिन उन्होंने शादी से इनकार कर दिया क्योंकि वे अपना कॅरियर बनाने में लगे थे। इस बीच जिस लड़की से नावेद की शादी होने वाली थी उसकी बड़ी बहन पर जगदीप का दिल और उन्होंने उन्हें प्रपोज कर दिया। वो हैं उनकी तीसरी पत्नी नजमा जो अपने पति जगदीप से उम्र में 33 साल छोटी हैं।
जावेद जाफरी और नावेद जाफरी आज बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं। जावेद जाफरी भी अपने पिता की तरह अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। जावेद जाफरी को डांसिंग शो ‘बूगी-वूगी’ से पहचान मिली थी, जिसमें वह बतौर होस्ट नजर आए थे। इसके अलावा जावेद कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
जावेद जाफरी के तीन बच्चे हैं। जिनमें दो बेटे मिजान जाफरी और अब्बास जाफरी और एक बेटी अलाविया जाफरी हैं। मिजान पिछले साल ही फिल्म मलाल में नजर आए थे, जिसके प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार थे।