दरअसल, जैकलीन फर्नांडिज किसी इवेंट में पहुंची थी तभी अचानक से उनकी ड्रेस के पीछे के बटन खुल गए जिसपर उनका ध्यान नहीं गया। रेड कार्पेट पर जैकलीन ब्लैक कलर की ड्रेस में पहुंची और वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन इस आउटफिट ने जैकलीन को खुलेआम शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हाई हील्स के साथ जैकलीन मीडिया के कैमरों के सामने थीं और उनकी ड्रेस के पीछे के बटन खुल चुके थे। तभी उनकी बेस्टफ्रेंड और एक्ट्रेस सोनम कपूर वहां पहुंची। वो जैकलीन से गले मिली तो उनका ध्यान ड्रेस पर गया।
सोनम ने जैकलीन को पीछे से पकड़ लिया और उनकी ड्रेस के खुले हुए बटन को बंद किया। सोनम ने वक्त पर पहुंचकर मामला संभाल लिया और जैकलीन को बताते हुए उनके बटन्स बंद कर दिए। इस दौरान ये मोमेंट मीडिया के कैमरे में भी कैद हुआ। हालांकि सोनम ने तुरंत प्यारी सी स्माइल देते हुए जैकलीन के साथ कुछ पोज दिए। इस तरह जैकलीन ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से बच गईं लेकिन उनके ड्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर जरूर वायरल हो गई।