जैकलीन के पहले ब्वॅायफ्रेंड राॅयल फैमिली से बिलोंग करने वाले शख्स थे। उनका नाम- बिन राशिद अल खलीफा है।
जिम के बाहर दिखा करीना- मलाइका का याराना, दिखीं स्टाइलिश आउटफिट में… जैकलीन ने इसके बाद फिल्म हाउसफुल के दौरान निर्देशक साजिद खान को डेट किया। दोनों ने साल 2012 शादी करने का फैसला किया था पर कुछ वक्त बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। बताया जाता है कि साजिद जैकलीन को लेकर काफी पजेसिव थे। उन्हें नहीं पसंद था की जैकलीन छोटे कपड़े पहने।
बॅालीवुड की 5 जोड़िया जिन्होंने कभी लड़ाए थे प्यार के पेच, आज हैं BEST FRIENDS! एक्ट्रेस का नाम इसके बाद बॅालीवुड के दबंग सलमान खान से जोड़ा गया। फिल्म किक के दौरान जैकलीन और सलमान के बीच नजदीकियां भी बड़ी लेकिन अंत में दोनों ने दोस्त रहना बेहतर समझा। बता दें किक सॅान्ग के लॅान्च के दौरान जैकलीन ने सरेआम सलमान को किस कर सुर्खियां बटोरी थीं।
धूम 4′ का जल्द होने जा रहा ऐलान, इस बार ये सुपरस्टार बनेगा फिल्म का हीरो इसके बाद फिल्म ए जैंटलमेन के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन को लेकर भी कई खबरें सामने आई थीं। हालांकि बाद में मात्र एक अफवाह निकली।
आखिरी एपिसोड के साथ खत्म हुआ प्रियंका के टीवी शो क्वांटिको का सफर, शो को लेकर लिखा इमोश्नल पोस्ट इन दिनों बताया जा रहा है कि जैकलीन एक मिस्ट्री मैन को डेट कर रही हैं। बताया जा रहा है कि उस शख्स ने हाल में एक्ट्रेस को 3 बैडरुम का एक अपार्टमेंट गिफ्ट किया है। अक्सर दोनों साथ में घूमने जाते हैं।
जिम के बाहर दिखा करीना- मलाइका का याराना, दिखीं स्टाइलिश आउटफिट में…
Hindi News / Entertainment / Bollywood / डायरेक्टर से लेकर रॅायल प्रिंस तक मशहूर चेहरों को डेट कर चुकी हैं जैकलीन, तीसरा नाम जान होश उड़ जाएंगे आपके