बॉलीवुड

डायरेक्टर से लेकर रॅायल प्रिंस तक मशहूर चेहरों को डेट कर चुकी हैं जैकलीन, तीसरा नाम जान होश उड़ जाएंगे आपके

जैकलीन का नाम भी कई बार एक्टर्स से जोड़ा गया। तो आइए आज आपको उन चेहरों से रूबरू करवाते हैं जिन्हें जैकलीन डेट कर चुकी हैं।

Aug 05, 2018 / 03:17 pm

Riya Jain

jacqueline fernandez boyfriends list date many stars

बॅालीवुड इंडस्ट्री की हसीन अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस आज देश की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने इस इंडस्ट्री को कई फिल्में दी हैं। बी-टाउन एक्ट्रेसेस का नाम अक्सर उनके को स्टार्स के साथ जोड़ा जाता है। कुछ इसी तरह जैकलीन का नाम भी कई बार एक्टर्स से जोड़ा गया। तो आइए आज आपको उन चेहरों से रूबरू करवाते हैं जिन्हें जैकलीन डेट कर चुकी हैं।

गांव वालों के मना करने के बावजूद इस हॅान्टेड सड़क पर चल रही थी ‘स्त्री’ की शूटिंग, फिर जो हुआ जान सकपका जाएंगे आप

 

 

जैकलीन के पहले ब्वॅायफ्रेंड राॅयल फैमिली से बिलोंग करने वाले शख्स थे। उनका नाम- बिन राशिद अल खलीफा है।
जिम के बाहर दिखा करीना- मलाइका का याराना, दिखीं स्टाइलिश आउटफिट में…

 

jacqueline fernandez boyfriends list date many stars
जैकलीन ने इसके बाद फिल्म हाउसफुल के दौरान निर्देशक साजिद खान को डेट किया। दोनों ने साल 2012 शादी करने का फैसला किया था पर कुछ वक्त बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। बताया जाता है कि साजिद जैकलीन को लेकर काफी पजेसिव थे। उन्हें नहीं पसंद था की जैकलीन छोटे कपड़े पहने।
बॅालीवुड की 5 जोड़िया जिन्होंने कभी लड़ाए थे प्यार के पेच, आज हैं BEST FRIENDS!

 

 

jacqueline fernandez boyfriends list date many stars
एक्ट्रेस का नाम इसके बाद बॅालीवुड के दबंग सलमान खान से जोड़ा गया। फिल्म किक के दौरान जैकलीन और सलमान के बीच नजदीकियां भी बड़ी लेकिन अंत में दोनों ने दोस्त रहना बेहतर समझा। बता दें किक सॅान्ग के लॅान्च के दौरान जैकलीन ने सरेआम सलमान को किस कर सुर्खियां बटोरी थीं।
धूम 4′ का जल्द होने जा रहा ऐलान, इस बार ये सुपरस्टार बनेगा फिल्म का हीरो

 

jacqueline fernandez boyfriends list date many stars
इसके बाद फिल्म ए जैंटलमेन के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन को लेकर भी कई खबरें सामने आई थीं। हालांकि बाद में मात्र एक अफवाह निकली।
आखिरी एपिसोड के साथ खत्म हुआ प्रियंका के टीवी शो क्वांटिको का सफर, शो को लेकर लिखा इमोश्नल पोस्ट

 

jacqueline fernandez
इन दिनों बताया जा रहा है कि जैकलीन एक मिस्ट्री मैन को डेट कर रही हैं। बताया जा रहा है कि उस शख्स ने हाल में एक्ट्रेस को 3 बैडरुम का एक अपार्टमेंट गिफ्ट किया है। अक्सर दोनों साथ में घूमने जाते हैं।
जिम के बाहर दिखा करीना- मलाइका का याराना, दिखीं स्टाइलिश आउटफिट में…

Hindi News / Entertainment / Bollywood / डायरेक्टर से लेकर रॅायल प्रिंस तक मशहूर चेहरों को डेट कर चुकी हैं जैकलीन, तीसरा नाम जान होश उड़ जाएंगे आपके

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.