क्या था पूरा मामला-
जैकलीन फर्नाडिस का नाम 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आया था जिसके बाद ईडी ने जांच क थी। ईडी की जांच में ये सामने आया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को काफी महंगे तोहफे दिए थे जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई गई। कार्रवाई के चलते उनके विदेशी जाने पर रोक लगाई गई है।
इसी कड़ी में ईडी ने पिछले हफ्ते ही जैकलीन की 7 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया था। इस मामले के चलते पिछले साल जैकलीन फर्नाडिस को मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट सिक्योरिटी चेकिंग में रोक दिया गया था। वो मुंबई से मस्कट जाने के रवाना हो रही थीं कुछ देर हिरासत में रखने के बाद उनको घर वापिस छोड़ दिया गया था। अब देखना होगा कि कोर्ट क्या फैसला लेती है।