बॉलीवुड

200 करोड़ रुपए के ‘ठग’ सुकेश के साथ जैकलीन फर्नांडिस की रोमांटिक फोटो वायरल

मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ सकती है। अब इस मामले में बड़ा एविडेंस हाथ लगा है।

Nov 27, 2021 / 04:59 pm

Archana Pandey

Jacqueline Fernandez and Sukesh

नई दिल्ली। Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED के हाथ बड़ा एविडेंस लगा है। जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल 200 करोड़ की फिरौती करने वाले ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलिन का नाम जुड़ा था। लेकिन इस बात को एक्ट्रेस इस बात को ED के सामने भी झुठला दिया था। लेकिन अब ठग सुकेश चंद्रशेखर और जैकलिन फर्नांडिस की रोमांटिक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो ने तहलका मचा दिया है और कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस फोटो में जैकलिन और सुकेश चंद्रशेखर के बीच नजदीकियों को साफ देखा सकता है। फोटो में आप सुकेश सेल्फी लेते हुए जैकलिन के गाल पर किस करते देख सकते हैं। यह तस्वीर तब की बताई जा रही है जब सुकेश अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर था। वह फ्लाइट से चेन्नई पहुंचा और वहां एक फाइव स्टार होटल में यह तस्वीर ली। रिपोर्ट के मुताबिक, सुकेश ने आईफोन 12 प्रो से सेल्फी ली है। स्कैम के दौरान इसी फोन से सुकेश ने इजराइली सिम कार्ड का इस्तेमाल किया। सुकेश जमानत से बाहर आने के बाद यही फोन चला रहा था।
https://twitter.com/HiiiFren/status/1464269191331069958?ref_src=twsrc%5Etfw
पिछले महीने ही जैकलिन ईडी के सामने पेश हुई थीं। जिसमें उन्होंने नियम के अनुसार अपने बयान दर्ज करा दिए हैं और भविष्य में भी वे जांच में हर तरह से सहयोग करेंगी। वहीं, जैकलिन ने केस में शामिल आरोपी के साथ संबंधों के बारे में दिए गए कथित बयानों को स्पष्ट रूप से इनकार किया था। इस मामले में जैकलिन के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से भी ईडी पूछताछ कर चुका है।
आपको बता दें कि ये पूरा मामला 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी और फिरौती से जुड़ा है। ईडी ने कुछ वक्त पहले सुकेश चंद्रशेखर के ठिकानों पर छापेमारी के बाद चेन्नई में समुद्र तट के करीब स्थित एक आलीशान बंगला, 82.5 लाख रुपये नकद, दो किलो सोना, 16 शानदार कारें और अन्य महंगे सामान जब्त किए थे। सूत्रों का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर ने धोखाधड़ी से पैसा कमाकर नोरा फतेही और जैकलिन फर्नांडिस को महंगे गिफ्ट्स भेजे थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 200 करोड़ रुपए के ‘ठग’ सुकेश के साथ जैकलीन फर्नांडिस की रोमांटिक फोटो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.