17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रकुल से पहले 4 एक्ट्रेस से हुआ जैकी भगनानी को प्यार, एक ने कहा-’वो नहीं है मेरी टाइप…’

Jackky Bhagnani Affairs: बॉलीवुड एक्टर-फिल्ममेकर जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह (Jackky Bhagnani And Rakul Preet Singh) की शादी बहुत जल्द होने वाली है। यहां जानिए उन एक्ट्रेस के नाम जिनसे जैकी भगनानी का अफेयर के चर्चे थे।

2 min read
Google source verification
jackky_bhagnani_affairs.jpg

जैकी भगनानी और दूसरी एक्ट्रेस

Jackky Bhagnani Affairs: बॉलीवुड एक्टर-फिल्ममेकर जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह (Jackky Bhagnani And Rakul Preet Singh) की शादी बहुत जल्द होने वाली है। खबर आ रही है कि ये कपल गोवा के एक बहुत बड़े होटल में इनकी शादी होगी।

जैसा की फिल्मी दुनिया का दस्तूर है, यहां काम करने वाले शख्स का किसी न किसी से अफेयर रहता है ही। जैकी भगनानी भी इससे अछूते नहीं हैं। चलिए आज आपको बताते हैं कि रकुल प्रीत से पहले जैकी भगनानी का किन-किन एक्ट्रेस के साथ अफेयर खबरें आ चुकी हैं।

1. जैकी भगनानी और नेहा शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के साथ जैकी ने फिल्म यंगिस्तान में काम किया था। इस फिल्म के दौरान ही दोनों के अफेयर के चर्चे थे। करीब एक साल बाद दोनों के ब्रेकअप की खबर भी आई थी। नेहा ने तो ये तक कह दिया था कि वो उनके टाइप के नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: Amyra Dastur Breakup: वैलेंटाइन डे पर हो गया अमायरा दस्तूर का ब्रेकअप, यहां बयां किया दर्द
2. जैकी भगनानी और कृतिका कामरा
टीवी से बॉलीवुड में आई एक्ट्रेस कृतिका कामरा का नाम भी इनसे जुड़ चुका है। दोनों ने फिल्म मितरों में साथ स्क्रीन शेयर की थी। इन्हें एक क्लब में पार्टी करते हुए देखा गया था, तब से ही इनके अफेर की खबर वायरल हो गई थी।

3. जैकी भगनानी और निधी सुब्बईया
ये दोनों ही स्टार फिल्म 'अजब गजब लव' में साथ दिखे थे। इसके बाद ही इनके अफेयर की न्यूज आई थी। बाद में ये भी खबर आई कि जैकी ने ही इनसे ब्रेकअप कर लिया था।
4. जैकी भगनानी और भूमि पेडनेकर
‘भक्षक’ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का नाम भी जैकी से जुड़ चुका है। हालांकि, दोनों ने एक-दूसरे को बेस्ट फ्रेंड बताया था। इस बात से भूमि ने भी साफ इंकार कर दिया था।