यह भी पढ़ें
81 साल के उम्र में अमिताभ बच्चन के फिट होने का खुल गया राज, जानें बॉलीवुड के शहंशाह क्या-क्या नहीं खाते
इस बिंदु पर, रोहन ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, “यह नाइटहुड प्राप्त करने का भारतीय संस्करण है।” अनन्या ने आगे बताया, “फिर मैं कुछ दिनों बाद एक स्क्रीनिंग या किसी कार्यक्रम में उनसे मिली। मैंने कहा, ‘सर, आपने अभी मुझे भिडू भेजा और आपने जवाब नहीं दिया?’, तो उन्होंने कहा, ‘मैं बस यही चाहता था तुम्हें बताने के लिए मैं हूं’।” जब तन्मय ने कहा, “यार! क्या सम्मान है, तो कमरे में हंसी गूंज उठी।” ‘खो गए हम कहां’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।