वीडियो के जरिए खास मैसेज दरअसल, जैकी श्रॉफ सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के मंच पर पहुंचते हैं। यहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स का उत्साह बढ़ाया और जमकर मस्ती की। कंटेस्टेंट्स का परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद जैकी को एक वीडियो दिखाया गया। इस वीडियो में उनकी पत्नी आयश, बेटे टाइगर और बेटी आयशा उनके लिए खास बात कहते हैं।
पूरी दुनिया में सबसे अच्छे पिता आयशा कहती हैं, ‘हाई जग्गू, आप लोगों को ये जानकर हैरानी होगी कि जब मैं पहली बार जैकी से मिली थी तो मैं 13 साल की थी। मैं उन्हें रिकॉर्ड शॉप पर मिली थी। हमने केवल 2 मिनट के लिए ही बात की थी। उस शाम जब मैं घर पहुंची तो मैंने अपनी मां से कहा कि मैं आज उस आदमी से मिली, जिससे मैं शादी करूंगी। आयशा आगे कहती हैं, ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था। आज मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे उनके जैसा शानदार आदमी मिला। वह एक बहुत ही अच्छे पति है। हमेशा सपोर्ट करते हैं। वह पूरी दुनिया में सबसे अच्छे पिता है।’
पापा को गर्व महसूस कराऊं इसके बाद जैकी की बेटी कृष्णा कहती हैं कि जब भी हमें उनकी कमी होती थी तो वह शूट से वापस आ जाते थे और हमें गोद में लेते थे। वीडियो में आगे टाइगर श्रॉफ आते हैं। वह कहते हैं कि जिंदगी में मेरा एक ही मकसद है कि मैं अपने पापा को हर दिन प्राउड फील कराऊं और मैं उम्मीद करता हूं कि मैं ऐसा कर पा रहा हूं। अपने परिवार का ये वीडियो देख जैकी इमोशनल हो जाते हैं।
बता दें कि आयशा जब 13 साल की थीं तब उनकी मुलाकात जैकी से हुई थी। उसके तीन साल बाद दोनों फिर टकराए। उसके बाद दोनों अक्सर मिलने लगे। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया।