Jaat की रिलीज डेट फाइनल, इस दिन अक्षय कुमार से टकराएंगे सनी देओल, 2025 का सबसे बड़ा क्लैश
Jaat Release Date: बॉलीवुड स्टार सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। इसकी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की मूवी से होने जा रही है।
Jaat Release Date Clash With Akshay Kumar Movie: बॉलीवुड स्टार सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट का टीजर पुष्पा 2 के साथ रिलीज हुआ था। उसके बाद से ही सनी देओल के फैंस इस मूवी के लिए एक्साइटेड थे।
अब इसकी रिलीज डेट भी आ गई है। मजे की बात ये है कि इस मूवी की टक्कर अक्षय कुमार की एक मोस्ट अवेटेड मूवी से होने जा रही है। इसे लोग इस साल का सबसे बड़ा क्लैश बता रहे हैं।
आज सनी देओल ने खुद अपनी फिल्म की रिलीज डेट लोगों के साथ शेयर की। उन्होंने जाट का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठाया। ये फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जाट रिलीज डेट
गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित और मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री निर्मित, फिल्म जाट में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे सितारे भी हैं, जिनकी उपस्थिति हाई-ऑक्टेन एक्शन के साथ एक रोमांचक कहानी का वादा करती हैं।
फिल्म जाट का संगीत थमन एस का है, सिनेमैटोग्राफी ऋषि पंजाबी, संपादन नवीन नूली और प्रोडक्शन डिजाइन का काम अविनाश कोल्ला ने संभाला है। रिलीज डेट के साथ ही ये तय हो गया कि जाट की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की मूवी जॉली एलएलबी-3 से होगी।
अक्षय की ये मूवी भी इसी दिन रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अरशद वारसी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसका इंतजार भी दर्शकों को लंबे अरसे से है। इसलिए ही इसे अप्रैल में होने जा रहा बॉलीवुड का सबसे बड़ा क्लैश भी कहा जा रहा है।
सनी देओल की आने वाली फिल्म
सनी देओल (Sunny Deol) के पास जाट के अलावा बॉर्डर 2 भी है, जिसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं।