पेपर्स पर शादी का ठप्पा लगाना ज्यादा जरूरी नहीं?
यूलिया ने कहा, ‘व्यक्ति के साथ लाइफ बिताना महत्वपूर्ण है ना कि पेपर्स पर शादी का ठप्पा लगाना। हम एक-दूसरे के बारे में कैसा महसूस करते हैं। साथ में समय बिताना किसी अन्य चीज की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है।’
शादी से ज्यादा महत्वपूर्ण खुश रहना
एक्ट्रेस ने कहा, ‘यह सवाल बार-बार मेरे से पूछा जाता है। यहां तक मेरे माता-पिता भी अब मेरे से सवाल करने लगे हैं कि शादी कब करोगी? तब मैंने मां को जवाब दिया कि मां आप मुझे खुश देखना चाहती हो या फिर शादी? मैं किसी से भी शादी कर सकती हूं, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है कि खुश रहना और किसी के साथ क्वालिटी टाइम बिताना।’
बता दें यूलिया वंतूर एक रोमानियन मॉडल है जो भारत में काफी लोकप्रिय हैं। वह पिछली बार म्यूजिक वीडियो ‘हरजाई’ में मनीषा पॉल के साथ नजर आई थीं। उनके सलमान के साथ बहुत ही मधुर रिश्ते हैं। दोनों को अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। अब लॉकडाउन के बीच भी यूलिया, सलमान के साथ उनके फॉर्महाउस पनवेल पर समय बिता रही हैं।