बॉलीवुड

तनुश्री की बहन इशि‍ता ने कुछ इस तरह मनाई शादी की पहली सालगिरह, कपल दिखे हॅाट अंदाज में…

इशिता ने अपने पति वत्सल सेठ के साथ पहली वेडिंग एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की।

Nov 29, 2018 / 08:24 am

Riya Jain

1/5

इस साल सबसे बड़े विवाद का हिस्सा रहीं हैं तनुश्री दत्ता। मीटू कैंपेन के चलते एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। खैर अब मामला ठंडा हो चुका है और इसी के चलते तनुश्री की बहन इश‍िता दत्ता बाली में अपनी छुटि्टयां मनाने निकल पड़ी हैं। इसी दौरान इशिता ने अपने पति वत्सल सेठ के साथ पहली वेडिंग एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की।

 

2/5

बता दें इशि‍ता दत्ता ने कपि‍ल शर्मा की फिल्म फिरंगी से बतौर लीड हीरोइन डेब्यू किया था।

 

3/5

इसके अलावा वह अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम में उनकी बेटी का किरदार निभा चुकी हैं।

 

 

4/5

इशि‍ता ने एक्टर वत्सल सेठ के साथ 28 नवंबर 2017 को सात फेरे लिए थे। उम्र में वत्सल इशि‍ता से लगभग 10 साल बड़े हैं।

 

5/5

बता दें कि वत्सल और इशिता ने लाइफ ओके के शो 'रिश्तों का सौदागर-बाजीगर' में एक साथ काम किया था।

 

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / तनुश्री की बहन इशि‍ता ने कुछ इस तरह मनाई शादी की पहली सालगिरह, कपल दिखे हॅाट अंदाज में…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.