कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ ने फिल्म ‘टाइम टू डांस’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में इसाबेल ने कटरीना कैफ से उनकी तुलना की जाने पर बात की।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने फिल्म ‘बूम’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। शुरुआत में उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने में काफी दिक्कत हुई थी। उस दौरान लोगों का मानना था कि वह ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगी। लेकिन कटरीना ने अपनी कड़ी मेहनत से खुद को साबित किया। आज वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में आती हैं। इन दिनों कटरीना की बहन इसाबेल कैफ अपनी फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ को लेकर सुर्खियों में हैं।
कटरीना के साथ तुलना पर दिया जवाब हाल ही में इसाबेल कैफ ने अपना एक्टिंग डेब्यू कर लिया है। उनकी फिल्म ‘टाइम टू डांस’ मार्च में रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ एक्टर सूरज पंचोली नजर आए थे। हाल ही में इसाबेल ने एक न्यूज वेबसाइट को इंटरव्यू दिया। इसमें इसाबेल ने अपनी तुलना कटरीना कैफ से की जाने पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे ये पता है। लोगों सालों से ये करते आ रहे हैं और अब मुझे इसकी आदत हो गई है। अब इसका मेरे ऊपर कोई असर नहीं होता है। एक्सपेक्टेशन की बात करूं तो कोविड ने मेरी पहली फिल्म से कुछ दवाब हटा दिया। क्योंकि सिचुएशन काफी अलग है। इसने मुझे उस पल का आनंद लेने की अनुमति दी है।’
बचपन में डांसर थी अपनी डेब्यू फिल्म के बारे में इसाबेल ने कहा, ‘मैंने कुछ फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया था, और यह एक फिल्म थी। बचपन में मैं एक डांसर थी। डांस निश्चित रूप से, बॉलीवुड का एक बड़ा हिस्सा है। यह मेरे लिए एक जुनून है। इसलिए मुझे लगा कि यह एक चुनौती होगी और मजेदार होगा।’ वह आगे कहती हैं, ‘बड़े होते हुए मैंने बॉलीवुड की कई फिल्में देखी हैं। उनमें से एक चुनना काफी मुश्किल है। ये मेरे मूड पर डिपेंड करता है। मुझे जब वी मेट और लगान काफी पसंद है। मैंने इन्हें काफी बार देखा है।’
दूसरी फिल्म की शूटिंग हुई पूरी बता दें कि इसाबेल कैफ ने हाल ही में अपनी दूसरी फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर पुलकित सम्राट नजर आएंगे। फिल्म सामाजिक सौहार्द की बात करती है। फिल्म में इसाबेल नूर के रोल में दिखाई देंगी। फिल्म को धीरज कुमार ने डायरेक्ट किया है।