बॉलीवुड

सगाई की अफवाहों पर सोनाक्षी ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?

अभिनेत्राी सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों के साथ-साथ अपने अफेयर्स को लेकर भी चर्चा में हैं...

less than 1 minute read
Aug 11, 2016
sonakshi
मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने गुरुवार को उनका अफवाहों का खंडन किया है, जिनके मुताबिक उन्होंने अपने कथित प्रेमी बंटी सचदेव के शादी के प्रस्ताव के लिए हामी भर दी है। सोनाक्षी ने ट्विटर पर कहा, "मेरी भविष्य की योजनाओं के बारे में परिवार, दोस्तों और मुझे सूचित करने के लिए धन्यवाद। लेकिन यह सच नहीं है।"


गौरतलब है कि अभी हाल ही उनकी और बंटी सचदेवा के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुई थी। मीडिया रिपोट्र्स में सोनाक्षी और बंटी की सगाई की भी खबरें आई थीं। हालांकि, सोनाक्षी ने इन खबरों का खंडन तो कर दिया है, लेकिन जल्द ही राज खुल जाएगा कि सच क्या है।


हम आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी अपनी आगामी फिल्म 'अकीरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह मारधाड़ वाले ²श्य करती दिखाई देंगी। फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत 'अकीरा' ए.आर. मुरुगदोस द्वारा निर्देशित है। उन्होंने इससे पहले सोनाक्षी के साथ 'हॉलीडे' में काम किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की। 'अकीरा' दो सितंबर को रिलीज होगी।
Published on:
11 Aug 2016 04:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर