महाराष्ट्र में जालना जिले की मूल निवासी सोनल ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि उनके जीवन में ऐसा समय भी आया जब अभिभावकों की ओर से लगातार आ रहे विवाह के दबाव के कारण उन्हें लगभग एक वर्ष तक परिवार से दूर एक हास्टल में जाकर रहना पड़ा। इस दौरान उन्होंने जीविकोपार्जन के लिए पुणे के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्यापन कार्य किया और पूर्ण मनोयोग से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गईं।
पहले प्रयास में ही महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा टाप करने के बाद सोनल ने वर्ष 2010 में अपने तीसरे प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) की परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की और भारतीय राजस्व सेवा(आईआरएस) में चयनित हुईं। इस परीक्षा में उन्होंने इतिहास में सर्वाधिक अंक भी अर्जित किये।
वर्ष 2019 के आम चुनावों में उत्तराखंड के नैनीताल-उधमसिंह नगर निर्वाचन क्षेत्र में बतौर व्यय प्रेक्षक तैनात रहीं सोनल ने मतदान के प्रति मतदाताओं की दिलचस्पी बढ़ाने के उद्देश्य से तैयार किये गये भारत निर्वाचन आयोग के एक वीडियो ‘हर वोट जरुरी है’ में भी अपनी आवाज दी है। लंबी दूरी की साइकलिंग की शौकीन सोनल ने अंगदान के महत्व का संदेश देने वाली स्वंय की लिखी लघु हिंदी फिल्म ‘जस्ट वन साइन’ में अपने अभिनय कौशल का भी परिचय दिया है।