
irrfan khan with wife
फैंस को उस समय तगड़ा झटका लगा था जब उनके चहेते स्टार इरफान खान को न्यूरो एंड्रोक्राइन ट्यूमर होने की खबर सोशल मीडिया पर फैली थी। खुद इरफान ने अपनी इस बारे में पिछले वर्ष मार्च माह में ट्वीट कर बताया था। बता दें किे न्यूरो एंड्रोक्राइन एक किस्म का कैंसर है। इसके बाद वे इलाज के लिए लंदन चले गए थे। हाल ही में इरफान भारत लौटे हैं और अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग भी शुरू कर दी है। अब इरफान की पत्नी ने एक इमोशनल नोट लिखा है।
इरफान की वाइफ सुतापा सिकदर ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख बताया है कि इरफान की बीमारी का यह समय उनके लिए कितना कठिन था। इस पोस्ट में उन्होंने इरफान की बीमारी का दर्द बयां किया है। सुतापा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा,'यह हमारी जिंदगी का सबसे लंबा साल था। समय को कभी दर्द और उम्मीद में नहीं नापा जा सकता। जहां हम वापस धीरे-धीरे अपने काम की तरफ बढ़ रहे हैं। वहीं मैं दोस्तों, रिश्तेदारों और अजनबियों की उन प्रार्थना, दुआओं और विश्वास में डूबी हुई हूं जो हमें फिर से जिंदगी जीने का एक मौका देती है। यह अविश्वसनीय सा लगता है। मैंने पहले कभी लोगों की दुआओं को अपनी सांसो में, दिल की धड़कनों में महसूस नहीं किया था, जिन्होंने मेरी फोकस्ड रहने और बढ़ते रहने में मदद की।'
साथ ही उन्होंने लिखा, 'मैं सबका नाम नहीं ले सकती क्योंकि यहां कुछ नाम है जिनके बारे में मैं जानती हूं लेकिन कुछ नाम हैं जिनके बारे में मैं नहीं जानती जिन्होंने देवदूतों का काम किया। मैं माफी चाहती हूं कि हर किसी को अलग अलग जवाब नहीं दे सकती लेकिन मैं जानती हूं कि आप हमारे लिए क्या मायने रखते हैं। मैं एक दिन से आगे नहीं देख सकती, और वो दिन आज है.. जहां सब कुछ ठीक महसूस होता है। आज हम काम पर वापस जाते हैं और जिंदगी का डांस और गाना चलता रहता है। अपनी दुआओं में यकीन करने के लिए शुक्रिया।'
Updated on:
11 Apr 2019 09:56 pm
Published on:
11 Apr 2019 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
