दिव्या दत्ता ( Divya Dutta) ने मरहूम एक्ट्रेस इरफान खान के साथ ‘हिस’ और ‘दुबई रिटर्न’ में काम किया था। दोनों के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी। दिव्या ने ये बताया है कि उनके साथ एक सीन करने में इरफान खान को परेशानी हो रही थी।
मनोरंजन की खबरें हिंदी में पढ़ें- Entertainment News In Hindi वो ये सीन करने से पहले इतने घबरा गए कि टेरेस पर जाकर बैठ गए। डायरेक्टर ने ये बात बताई तो एक्ट्रेस मन ही मन मुस्कुराने लगी। ये फिल्म थी हिस्स। इसके एक सीन में इरफान खान को दिव्या दत्ता को किस (Kiss) करना था।
यह भी पढ़ें