Irrfan khan: इरफान ने स्कूल की दोस्त से की थी शादी, कहा था- पत्नी की वजह से अभी तक जिंदा हूं
Bollywood Acto Irrfan Khan n Died: इरफान का जन्म 7 जनवरी 1967 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था एम.ए की पढ़ाई के दौरान इरफान को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के लिए स्कालरशिप मिली थी।
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात सुतापा सिकदर से हुई। दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई। 23 फरवरी 1995 को इरफान ने सुतापा सिकदर से प्रेम विवाह किया था। जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं।
Irrfan Khan का आखिरी ट्वीट, लिखा- अंदर से इमोशनल हूं लेकिन बाहर से खुश
बता दें कि इरफान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी धारावाहिक से की थी। उन्होंने चाणक्य, भारत एक खोज जैसे प्रसिद्ध धारावाहिक में काम किया। हालांकि उनको नीरजा गुलेरी के सुपरहिट सीरियल ‘चंद्रकांता’ के बाद लोकप्रियता मिली थी।
इरफान को बॉलीवुड में कदम रखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने फिल्मों में छोटे बड़े रोल किए। इसके बाद उन्होंने कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया। बिना गॉड फॉदर के इरफान ने साबित किया था कि अगर हौसले बुलंद हो और इरादे नेक, तो कामयाबी जरूर कदम चूमती है।
इरफान ने भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अभिनय से डंका बजाया था। दो साल पहले उन्हें ‘न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर’ बीमारी हो गई थी। उन्होंने विदेशों में भी इलाज कराया। इसके बाद वापस वतन लौट आए। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ की शूटिंग की। बता दें कि इरफान खान से काफी संघर्ष के बाद लंबा सफर तय किया था।