बॉलीवुड

इस डकैत की बायोपिक सहित इन मूवी में नजर आते इरफान खान, अधूरी रह गई ये फिल्में

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया डकैत शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ डाकू पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे थे।

May 01, 2020 / 01:25 pm

Shaitan Prajapat

इरफान खान

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान पिछले काफी समय से ट्यूमर और आंतों के इन्फेक्शन से जूझ रहे थे। उनकी 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज भी हुआ था। वर्सेटाइल एक्टिंग और डायलॉग डिलिवरी के लिए दुनियाभर में पहचाने जाने वाले इरफान खान ने बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली। इरफान के निधन के बाद उनकी कुछ फिल्में अधूरी रह गई। हालांकि इन प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रही थी।
तिग्मांशु कर रहे थे दो फिल्मों की प्लानिंग
इरफान के विदेश से लौटने के बाद कुछ फिल्ममेकर उनको लेकर फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया डकैत शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ डाकू पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे थे। वे ददुआ के रोल के लिए इरफान को लेने वाले थे। इरफान के अचानक चले जाने से ये प्लानिंग अधूरी रह गई।
Irrfan Khan
राजनीति पर बेस्ड होती दूसरी फिल्म
इरफान को लेकर तिग्मांशु जो दूसरी फिल्म बनाने का विचार कर रहे थे, वह राजनीति पर बेस्ड होती। इस बात की जानकारी खुद फिल्ममेकर ने दी थी। उन्होंने कहा था कि वे इरफान के साथ एक फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। यह फिल्म भारत की वर्तमान राजनीति पर आधारित होने वाली थी। हालांकि दोनों ही फिल्मों पर काम शुरू नहीं सका।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस डकैत की बायोपिक सहित इन मूवी में नजर आते इरफान खान, अधूरी रह गई ये फिल्में

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.