इरफान के विदेश से लौटने के बाद कुछ फिल्ममेकर उनको लेकर फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया डकैत शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ डाकू पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे थे। वे ददुआ के रोल के लिए इरफान को लेने वाले थे। इरफान के अचानक चले जाने से ये प्लानिंग अधूरी रह गई।
इरफान को लेकर तिग्मांशु जो दूसरी फिल्म बनाने का विचार कर रहे थे, वह राजनीति पर बेस्ड होती। इस बात की जानकारी खुद फिल्ममेकर ने दी थी। उन्होंने कहा था कि वे इरफान के साथ एक फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। यह फिल्म भारत की वर्तमान राजनीति पर आधारित होने वाली थी। हालांकि दोनों ही फिल्मों पर काम शुरू नहीं सका।