scriptमरने के बाद अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं इरफान खान | Irfan owned property worth 321 crores | Patrika News
बॉलीवुड

मरने के बाद अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं इरफान खान

इरफान खान का हुआ निधन
बॉलीवुड में शोक की लहर

Apr 30, 2020 / 09:20 am

Pratibha Tripathi

irfan_khan_final_1.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक रहे अभिनेता इरफान खान फिल्म इंडस्ट्री का वो सितारा रहा है जिसने अपने दमदार अभिनय से पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। उनकी हर फिल्मों में उनके अभिनय को देख फैंस उनके दिवाने हो जाते थे। लेकिन इस सितारे के अचानक खो जाने से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई।

इरफान खान के अभिनय में वो दम था जब उनके डायलाग्स कमजोर पड़ने लगते थे तो उनकी आखें ही उस सीन को पूरा करने में उनका साथ दे देती थी। और इसी कला के चलते वो बॉलीवुड में ही नही हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाने लगे।

इरफान खान को ब्रेन ट्यूमर था पहली जंग को जीत लेने के बाद जब वो अपनी जिंदगी जीने के लिए जैसे ही तैयार हुए दूसरी घातक बीमारी नें उन्हें अपने आगोश में ले लिया। और कोलन इंफेक्शन बढ़ने पर उन्हें मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार की सुबह उन्होनें अंतिम सांस लेते दुनिया को अलविदा कह दिया।

इरफान खान के परिवार में उनकी पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटे- बाबिल और अयान हैं। आइए जानते हैं कि निधन के बाद अपने परिवार के लिए इरफान खान कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं।

जानकारी के मुताबिक इरफान 321 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे थिएटर की दुनिया से अपने फिल्मी करियर शुरूआत करने वाले इरफान खान की कमाई का जरिया उनकी फिल्में और विज्ञापन ही थे। एक्टिंग फीस के अलावा इरफान खान अपनी फिल्मों के प्रॉफिट (लाभ) में शेयर भी लेते थे। इरफान खान मुंबई में एक घर के अलावा, जुहू में एक फ्लैट के मालिक थे। सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले बॉलीवुड के अभिनेताओं में इरफान खान की गिनती होती थी।

कहा जाता है कि इरफान खान एक फिल्म में काम करने के लिए 15 करोड़ रुपए फीस लेते थे। इसके अलावा विज्ञापन के लिए उनकी फीस 4 से 5 करोड़ रुपए थी। इरफान खान ने 110 करोड़ रुपए का पर्सनल इन्वेस्टमेंट भी किया हुआ था। उनके पास कई लग्जरी गाड़िय़ां है। जिनमें से टोयोटा सेलिका, बीएमडब्ल्यू, मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे और एक ऑडी कार के मालिक थे, इस की कुल कीमत 3 से 5 करोड़ रुपए है। हॉलीवुड की भी कई बड़ी फिल्मों में भूमिका निभाने इरफान खान सामाजिक कार्यों के लिए भी बढ़-चढ़कर सहयोग करते थे।

गौरतलब है 2018 में इरफान को अपनी खतरनाक बीमारी का पता कि उन्हें न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था। इसके बाद उन्होंने लंदन में इलाज भी कराया था। अप्रैल 2019 में भारत लौटने के बाद इरफान ने ‘अंग्रेजी मीडियम’ फिल्म की शूटिंग की थी। यह फिल्म रिलिज भी हुई लेकिन लॉकडाउन के चलते ज्यादा दिनों तक नही चल पाई। इस फिल्म के अलावा इरफान ने ‘मकबूल’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘द लंच बॉक्स’, ‘पीकू’, ‘हिंदी मीडियम’, ‘हासिल’, ‘पान सिंह तोमर’ जैसी सुपर हिट फिल्म देकर उन्होनें एक अलग मुकाम हासिल किया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मरने के बाद अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं इरफान खान

ट्रेंडिंग वीडियो