बॉलीवुड

‘डेथ और शिट, किसी को, कहीं भी, कभी भी, आ सकती है ‘ इरफान खान के ऐसे डायलॉग, जो हमेशा याद किए जाएंगे

इरफान खान का हुआ निधन
बॉलीवुड में शोक की लहर

Apr 29, 2020 / 03:21 pm

Pratibha Tripathi

Irfan Khan’s dialogues

नई दिल्ली। इरफान खान फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम जो बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों जगह अपने अभिनय और डायलॉग डिलीवरी के शानदार अंदाज़ की वजह से अपनी अलग पहचान कायम कि है। इरफान खान के चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद है और ऐसे शानदार कलाकार के असमय दुनिया को अलविदा कह देने से देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है।

पत्रिका की ओर से उनकी कालजयी फिल्मों के 10 मशहूर डायलॉग के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

फिल्म- पानसिंह तोमर

“बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट मां”।

ijfan_khan7.jpg

फिल्म जज्बा

रिश्तों में भरोसा और मोबाइल में नेटवर्क न हो तो लोग गेम खेलने लगते हैं।

irfan_khan4.jpg
तलवार

“किसी भी बेगुनाह को सजा मिलने से अच्छा है दस गुनहगार छूट जायें।”
irfan_khan8.jpg

कसूर

“आदमी जितना बड़ा होता है.. उसके छुपने की जगह उतनी ही कम होती है।”

irfan_khan5.jpg
द किलर

“बड़े शहरों की हवा और छोटे शहरों का पानी, बड़ा खतरनाक होता है।”

irfan_khan1.jpg

लाइफ इन मेट्रो

“ये शहर हमें जितना देता है, बदले में कहीं ज्‍यादा हम से ले लेता है।”

irfan_khan3.jpg

पीकू

‘डेथ और शिट, किसी को, कहीं भी, कभी भी, आ सकती है।’

irfan_khan6.jpg

चॉकलेट

“शैतान की सबसे बड़ी चाल ये है कि वो सामने नहीं आता।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘डेथ और शिट, किसी को, कहीं भी, कभी भी, आ सकती है ‘ इरफान खान के ऐसे डायलॉग, जो हमेशा याद किए जाएंगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.