इरफान खान की क्रब का हाल देख सभी अभिनेता की पत्नी सुतापा की ओर निशाना साध रहे थे। जिसके जवाब में उन्होंने लोगों को कहा था कि महिलाओं को कब्र पर जाने ही इजाजत नहीं है। उन्होंने बताया कि इरफान संग उनकी कुछ मनपसंदीदा चीज़ें भी दफनाई गई हैं। वहीं अब इरफान खान की कब्र की कुछ नई तस्वीरें सुतापा ने ,सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें गुलाब के फूलों के बीच कब्र सजी हुई नज़र आ रही है। चारों तरफ सफेद रंग का पेंट कराया गया है।
https://www.patrika.com/bollywood-news/irrfan-khan-wife-sutapa-sikar-shared-emotional-post-daughter-day-6426436/
तस्वीरों को शेयर करते हुए सुतापा ने कविता की चंद लाइनें भी कैप्शन के तौर पर लिखी हैं। जिसमें वह कहती हैं कि मैं आपको कुछ बताऊंगा, हर दिन लोग मर रहे हैं और यह सिर्फ शुरुआत है। हर दिन, अंतिम संस्कार घरों में, नई विधवाओं का जन्म होता है, नए अनाथ। वे हाथ जोड़कर बैठ जाते हैं, इस नए जीवन के बारें में फैसला करने की कोशिश कर रहा है। फिर वे कब्रिस्तान में, उनमें से कुछ पहली बार।
https://www.patrika.com/bollywood-news/bollywood-actor-irrfan-khan-passed-away-at-53-year-6049167/
सुतापा द्वारा शेयर किया गया है पोस्ट लोगों की आंखों को नम कर रहा है। आपको बता दें अक्सर सुतापा और उनके बेटे इरफान को याद कर कई इमोशनल तस्वीरें और पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सुतापा ने बताया था कि इरफान की यादें हमेशा उन्हें टूटने से बचा लेती हैं। उनका कहना है शादी के बाद भी वह कभी उनमें कमी नहीं निकाल पाई। वह हमेशा एक अच्छे पति और पिता साबित हुए।