बॉलीवुड

INTOLERANCE – इरफान बोले , किसी का मुंह बंद कराना स्वस्थ संकेत नहीं

इरफान खान ने असहिष्णुता को लेकर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील
समाज के लिए किसी का मुंह बंद करना कोई स्वस्थ संकेत नहीं है।

Feb 04, 2016 / 10:55 am

राखी सिंह

irfan khan-1

मुंबई। बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेताओं की गिनती में शुमार एक्टर इरफान खान ने असहिष्णुता को लेकर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाज के लिए किसी का मुंह बंद करना कोई स्वस्थ संकेत नहीं है। इंटोलरेंस को लेकर इस तरह का बयान देकर अब इरफान का नाम भी इस मुद्दे से जुड़ी बहस में शामिल एक्टर्स की लिस्ट में जुड़ गया है। इरफान खान का मानना है कि जानी-मानी शख्सियतें भी इस देश के हिस्सा हैं और उन्हें राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है।

इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड के दौरान उन्होंने कहा, ‘मुझे यह काफी अजीब लगता है जब कुछ लोग कहते हैं कि अभिनेताओं को अभिनय करना चाहिए और उन्हें मुद्दों पर अपना विचार व्यक्त नहीं करना चाहिए। हर किसी को अपने दिमाग से बोलने और चिंता व्यक्त करने का अधिकार है। अगर आप चुप रहने के लिए कहते हैं तब यह एक प्रगतिशील और स्वस्थ्य समाज के लिए अच्छा संकेत नहीं है।’

‘लाइफ ऑफ पाई’ के 49 वर्षीय अभिनेता का मानना है कि विचार व्यक्त करना व्यक्तिगत रूख होता है और अगर कोई अपना विचार व्यक्त नहीं करता है तो यह अच्छा है। उन्होंने कहा, यह एक व्यक्तिगत मामला है। कुछ लोगों को प्रतिक्रिया व्यक्त करने की प्रवृत्ति होती है जबकि कुछ लोगों में नहीं होती है। ‘

 इरफान ने कहा, ‘जब एंग ली यहां आए तो उनसे उनके देश की राजनीति के बारे में पूछा गया और उन्होंने कहा कि वह राजनीति पर नहीं बात करते हैं। यह मुद्दा (असहिष्णुता) खबरों में रहा है। हम जो कहना चाहते हैं, उसे कहने में सुरक्षित महसूस करना चाहिए। हमें खुद को अभिव्यक्त करने में आजाद होना चाहिए। ‘इरफान की अगली फिल्म हॉलीवुड की ‘इनफर्नो’ है जिसमें वह टॉम हान्कस के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह तिगमांशू धूलिया की हिन्दी फिल्म ‘यारा’ में भी नजर आएंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / INTOLERANCE – इरफान बोले , किसी का मुंह बंद कराना स्वस्थ संकेत नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.