अभिनेता ने कहा,’जो भी किरदार निभाता है ये उस पर निर्भर करता है कि वो अच्छी या बुरी दोनों में से किस चीज को अपनाता है। मैंने श्रीकृष्ण के रोल से बहुत सीखा है। कहते हैं, जीवन के पूल है। इस पर कांटे भी है तो पुष्प भी। इस रास्ते पर चलते उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिससे वो विकसित होता जाता है। इसलिए बिना किसी चोट की परवाह किए बगैर जिंदगी में लागातार आगे बढ़ता रहना चाहिए।’
नितीश भारद्वाज ने कहा, ‘पहले की शूटिंग और अब की शूटिंग में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं आया है। बदलाव आया है तो केवल सीरियल के फॉर्मेंट में। पुराने जमाने में महाभारत एक साप्ताहिक सीरियल था। लेकिन अब डेली शॉप शो है जो हर दिन आते हैं तो ऐसे में स्टार्स को तैयारी के लिए कम समय मिलता है।’
‘महाभारत’ जीवन का एक दर्पण है। यह सीरियल आपको सीखता है कि हर बाधा से कैसे पार पाना और जीवन कैसे बिताना है। इसलिए मैं हमेशा नई जनरेशन से अपील करता हूं कि ‘महाभारत’ देखिए, पढ़िए और अच्छे जानिए। यह सिखाता है जीवन में किसके साथ कैसा व्यवहार करना है।
नितीश भाद्वाराज ने ‘महाभारत’ सीरियल के अलावा एक दर्जन से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लेकर नितीश ने लंदन में थिएटर और रेडियो में काम किया। अब वे फिल्मों में अभिनय करने साथ बतौर निर्देशक भी जुड़े हैं।