4 एयरलाइंस के बैन लगाने के बाद कामरा ने बयां किया दर्द, कहा- इन सब से हैरान हूं दरअसल, Indigo flight के पायलट ने अपनी एयरलाइन को पत्र लिख कर कामरा के बैन पर आपत्ति जताई है।इतना ही नहीं पायलट ने इंडिगो मैनेजमेंट से ये भी पूछा है कि कुणाल कामरा पर बैन लगाने से पहले उनसे बातचीत क्यों नहीं की गई? पायलट ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं कंपनी के इस फैसले से बेहद दुखी हूं। हालांकि, पायलट ने माना है कि flight में कामरा का व्यवहार सही नहीं था, लेकिन बैन लगाना भी सही नहीं।
आखिर क्यों प्रीति जिंटा ने ठुकरा दी थी 600 करोड़ की संपत्ति, शानदार अमरोही से कैसा था रिश्ता? बता दें इंडिगो ( IndiGo flight) की मुंबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में कुणाल ने अर्णब से सवाल पूछे थे और इसका वीडियो शेयर किया था। इसके बाद इंडिगो ने कुणाल पर 6 महीने के लिए बैन कर दिया था।इंडिगो के बैन लगाने के बाद एअर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर एयरलाइन्स ने भी कामरा पर अपनी विमानन कंपनियों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी थी।