रितु कुमार ने आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने केे लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। उन्होंने अपने काम की शुरुआत कोलकाता के एक छोटे से शहर से की। उन्होंने 1960 में कोलकाता के एक छोटे शहर में 4 हैण्ड प्रिंटर्स और 2 ब्लाक्स की सहायता से यह उद्योग शुरु किया। उन्होंने यह काम मात्र 50 हजारे रूपये में शुरू किया था। उस समय उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनको इस काम में इतनी कामयाबी मिलेगी। रितु कुमार की आज पूरे भारत में उन की 34 और अमेरिका में 1 दुकान है।
ऐसा नहीं है कि रितु कुमार जो कपड़े डिजाइन करती है, वह सिर्फ उच्च वर्ग के लिए ही हों, बल्कि उनके द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े मध्य वर्ग के लिये भी बने होते हैं। इन कपड़ों में वे रेशम, चमडा और कपास का उपयोग अधिक करती हैं। साथ ही उन की एंब्राइडरी भी पारंपरिक होती है। वह भारतीय परंपरा और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए कपड़े डिजाइन करती है।
रितु कुमार के द्वारा बनाए ‘ईवनिंग गाउन’ काफी खास होते हैं और इंटरनेशनल प्रतियोगताओं में हमेशा इनाम के हकदार होते हैं। बता दें कि 2000 में उन्हें किंगफिशर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने लाइफ टाइम अवार्ड से नवाजा था।