हॉलीवुड में भी लहराया परचम
भानू आज भले ही दुनिया को अलविदा कह गई हैं लेकिन उनके डिजाइन किए हुए कॉस्ट्यूम से वो हमेशा याद की जाएंगी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1956 में फिल्म सीआइडी से की थी। इसके बाद 1983 में आई फिल्म गांधी के लिए उनके द्वारा डिजाइन किए गए कॉस्ट्यूम के लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) से सम्मानित किया गया। भानू को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर (Costume Designer) के लिए पुरस्कार मिला था। भानू ने सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी कॉस्ट्यूम डिजाइन किए। उन्होंने कई विदेशी डायरेक्टर्स के साथ काम किया।
शाहरुख खान की स्वदेश थी भानु की आखिरी फिल्म
भानु की आखिरी फिल्म शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की स्वदेश थी जिसके लिए उन्होंने कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था। इससे पहले उन्होंने साल 2001 में आई आमिर की फिल्म लगान के लिए भी कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे। उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों के लिए काम किया। भानु ने 60 के दशक से लेकर 90 तक खूब जमकर काम किया और खुद को स्थापित किया।