PHOTOS: धड़क की सक्सेस के बाद ईशान खेल रहे फुटबॅाल, एम एस धोनी दे रहे मैच खेलने में साथ
बता दें इन दिनों वह बड़े प्रोडक्शन हाउसेस के चक्कर काट रहे हैं। कट्टी बट्टी में आखिरी बार एक्टिंग कर चुके इमरान ने हाल में नीरजा फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल कस्बेकर से मुलाकात की थी। इसके अलावा अब तक वह कई और बड़े प्रोड्यूसर्स से मिल रहे हैं। हालांकि अभी तक उनके हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लगा है।
गौरतलब है कि इमरान खान ने अपने कॅरियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ब्रेक के बाद, ‘आई हेट लव स्टोरीज’, ‘एक मैं हूं और एक तू’,’ मटरू की बिजली का मंडोला’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / बतौर एक्टर फ्लॅाप रहे आमिर खान के भांजे इमरान, अब डायरेक्शन में आजमाने जा रहे हाथ