बता दें कि बच्चन परिवार में कोरोना वायरस से संक्रमित ना केवल पिता-पुत्र थे बल्कि उनकी बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और उनकी आठ साल की पोती आराध्या बच्चन (Aradhya Bachchan) भी कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाई गई हैं। जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है
जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। लेकिन अभी उन्हें कम से कम सात दिन तक अस्पताल में रहना होगा।” अमिताभ बच्चन और उनके बेटे जहां हॉस्पिटल में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं तो वहीं ऐश्वर्या राय और अराध्या को घर पर ही क्वारंटीन करने के लिए कहा गया हैं। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करके स बात की जानकारी दी थी। कि वे घर पर ही खुद को अलग रखेंगी।
बच्चन परिवार (Bachchan family Corona Positive)के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर मिलते ही चारों ओर लोग उनके ठीक होने की प्रार्थना करने में लग गए थे। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ही उनके बंगले में मौजूद सभी 26 कर्मचारियों की भी कोविड-19 के लिए जांच की गई थी। लेकिन सभी कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट में कोरोना के निगेटिव होने की बात सामने आई। अमिताभ बच्चन ने हॉस्पिटल में रहते हुए अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनके प्रेम भरे संदेशों के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा,-“इस अपार प्यार ने मुझे तर कर दिया. मेरे एकाकीपन के अंधेरे को जिस तरह से आपने दूर कर दिया है उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।”