शाहरुख खान और विक्की कौशल ने पॉपुलर सिग्नेचर डांस स्टेप किया
आईफा अवॉर्ड्स पर “पुष्पा: द राइज” का जादू देखने को मिला जब शाहरुख खान और विक्की कौशल ने पॉपुलर गाने “ऊ अंतवा” पर डांस किया। दोनो स्टार्स ने इस गाने का सिग्नेचर डांस स्टेप किया, जिस पर पहले अल्लू अर्जुन और सामंथा रुथ प्रभु ने परफॉर्म किया था। मेकर्स ने इस पल को यादगार बनाया और इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा: “ये तो असली फायर है किंग खान @iamsrk & @vickykaushal09 ने स्टेज पर आग लगा दी है”