बॉलीवुड

IFFI 2024: गोवा में पानी के बीच क्रूज पर किए जा रहे हैं फिल्मों के ट्रेलर लॉन्च

IFFI 2024: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। 20 नवंबर 2024 से शुरू हुआ ये अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 28 नवंबर 2024 तक चलेगा। इस बार इसका मुख्य आकर्षण का केंद्र क्रूज पर फिल्मों का ट्रेलर लॉन्च रहा।

मुंबईNov 23, 2024 / 09:27 pm

Saurabh Mall

IFFI 2024

IFFI 2024: गोवा में मांडवी नदी में एक क्रूज पर फिल्म 1857 डायरी का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस फिल्म को उमेश भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है और एक्टर रूद्र सोनी इसमें लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
इसका आयोजन भारतीय फिल्म निर्माता संघ (IMPPA) कर रहा है। भव्य सजावट और फिल्मों के दृश्यों का सजीव कर रहे राही नाम के क्रूज ने लहरों पर फिल्मों के संगीत और के कलाकारों ने ऐसा वातावरण बनाया कि पूरा माहौल मस्ती से सराबोर हो गया।
IFFI-2024

क्रूज पर मास्टर क्लास फिल्मों के ट्रेलर किए जा रहे हैं लांच

इस मौके पर इम्पा अध्यक्ष अभय सिन्हा ने कहा कि-IFFI अब पूरी तरह से दुनिया का फिल्म बाजार बना रहा है। इस बार 101 देशों ने अपनी फ़िल्म भेजी है। इसलिए बाकी दुनिया के देशों की तरह यहां भी क्रूज पर मास्टर क्लास से लेकर फिल्मों के ट्रेलर लांच किए जा रहे हैं। यह क्रम 24 दिसंबर तक चलेगा।
इस दौरान विषय हार्ड, छबीला जैसी कई फिल्मों के ट्रेलर लांच किए जाएंगे, जिन्हें इम्पा सपोर्ट कर रहा है। इतना ही नहीं हर शाम को इस क्रूज पर पानी की लहरों से अठखेलियां करते हुए मास्टर क्लास लगेगी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया था। उन्होंने बिहार में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने की चर्चा भी की।
गोवा से जे.पी. गुप्ता की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: Maharashtra Election में हार के बाद Ajaz Khan का वीडियो आया सामने, कहा- ‘उनकी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे’, 56 लाख फॉलोअर्स और वोट मिले केवल 155

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / IFFI 2024: गोवा में पानी के बीच क्रूज पर किए जा रहे हैं फिल्मों के ट्रेलर लॉन्च

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.