बॉलीवुड

इम्तियाज अली ने सुनाया ‘जब वी मेट’ से जुड़ा किस्सा, करीना कपूर को लेकर हो गए थे चिंतित

IFFI 55: इम्तियाज अली ने सुनाया जब वी मेट से जुड़ा किस्सा।

मुंबईNov 24, 2024 / 10:44 am

Jaiprakash Gupta

IFFI 2024 Imtiaz Ali: 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) की पहली पैनल चर्चा महिला सुरक्षा और सिनेमा के मुद्दे पर हुई। इसे मशहूर एक्ट्रेस और निर्माता वाणी त्रिपाठी टिकू ने होस्ट किया।
इसमें फिल्म निर्माता इम्तियाज अली, एक्ट्रेस सुहासिनी मणिरत्नम, खुशबू सुंदर और भूमि पेडनेकर ने बतौर पैनलिस्ट हिस्सा लिया। इन्होंने फिल्म उद्योग में महिलाओं की सुरक्षा, लैंगिक प्रतिनिधित्व और सामाजिक मूल्यों को आकार देने में सिनेमा की भूमिका से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

जब वी मेट का एक किस्सा

यहीं पर इम्तियाज अली ने एक जब वी मेट का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे उनके सेट पर हमेशा महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है। साथ ही बताया कि कैसे वो एक बार शूटिंग के दौरान थोड़ा करीना कपूर के लिए चिंतित हो गए थे।
यह भी पढ़ें

Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का फर्स्ट लुक आउट, खूंखार नजर आए एक्टर, इस दिन होगी रिलीज

उन्होंने कहा- जब वी मेट की शूटिंग चल रही थी, शूट ट्रेन में होना था और करीना कपूर ऊपर वाली बर्थ पर लेटी थीं। तब वहां लाइट की दिक्कत हुई। तो तीन टेक्निशियन को लाइट लगाने के लिए भेजा गया। उस वक्त इम्तियाज को लगा कि करीना कपूर को नीचे आ जाना चाहिए और इसके लिए डायरेक्टर ने रिक्वेस्ट भी की।
मगर करीना उनके सेट पर होने से खुद को सुरक्षित महसूस कर रही थीं और इम्तियाज से कहा कि वो आ जाएं अपना काम करें मैं यहीं रहूंगी।

इसी चर्चा के दौरान इम्तियाज ने बताया कि कैसे 3 पुरुष टीम मेंबर्स को उन्होंने अपनी टीम से हटाया जो महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते थे।
इम्तियाज अली ने फिल्मों के सेट पर ऐसा माहौल बनाने पर जोर दिया, जहां सेट पर महिलाएं केवल कला पर ध्यान केंद्रित कर सकती हैं, बिना इस बात की चिंता किए कि उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इम्तियाज अली ने सुनाया ‘जब वी मेट’ से जुड़ा किस्सा, करीना कपूर को लेकर हो गए थे चिंतित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.