21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी उम्र के किरदार पर अनुपम खेर और नरगिस दत्त को लेकर भूमि ने कही ऐसी बात

इस बारे में तापसी ने कहा कि मैंने 30 से ज्यादा की उम्र होने के बाद भी कॉलेज की लड़की का ....

2 min read
Google source verification
Bhumi Pednekar

Bhumi Pednekar

अनुराग कश्यप की फिल्म 'सांड की आंख' में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू शोप शूटर्स की भूमिका में नजर आने वाली हैं। कुछ दिनों पहले इस फिल्म के पोस्टर सामने आया थे जिसमें इन दोनों अभिनेत्रियों ने 60 साल की उम्र से ज्यादा शूटर्स के अवतार में नजर आई थी। फिल्म के लुक सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा था कि इन किरदारों के लिए ऐसी अभिनेत्रियों का चुनाव करना चाहिए था जो वाकई उम्रदराज हों। इसको लेकर फिल्म की प्रोड्यूसर ने हाल ही खुलासा किया है कि 15 एक्टर्स ने इन किरदारों से इनकार कर दिया था।

फिल्म की को-प्रोड्यूसर निधि परमार ने बताया कि हमने 55 से 60 साल की उम्र वाले कई सीनियर एक्टर्स से मुलाकात की थी लेकिन कोई इन किरदारों के लिए तैयार नहीं हुआ। इसके अलावा कई युवा एक्टर्स भी अपने आपको बूढ़े किरदारों में नहीं देखना चाहते थे। हालांकि भूमि और तापसी ने इन रोल के लिए काफी उत्साह दिखाया है।

इस बारे में तापसी ने कहा कि मैंने 30 से ज्यादा की उम्र होने के बाद भी कॉलेज की लड़की का किरदार निभाया है लेकिन इसे लेकर किसी ने भी कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई। मेरे रोल को लेकर कई लोग काफी हैरान भी थे। वहीं भूमि ने भी इस मामले में कहा कि सिनेमा में हमेशा से ही लोग अपनी उम्र से ज्यादा का रोल निभाते रहे हैं। उन्होंने कहा जब अनुपम खेर ने फिल्म 'सारांश' और 'मदर इंडिया' में नरगिस ने अपनी उम्र से ज्यादा के रोल किए थे। हम अपनी उम्र से कम के रोल निभा सकते हैं तो बड़ी उम्र के किरदारों में क्या दिक्कत है। तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित फिल्म इस साल 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।