सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। एक्टर इस नई शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन इससे पहले इब्राहिम ने अपने फैंस को एक और खुशखबरी दी है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहला पोस्ट शेयर किया है।
इब्राहिम अली खान ने इंस्टाग्राम पर किया पहला पोस्ट
इब्राहिम अली खान फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। पॉपुलर होने के बावजूद इब्राहिम सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे। मगर अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है। इसके साथ इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट शेयर किया है।
इब्राहिम का इंस्टाग्राम अकाउंट
अब तक इब्राहिम किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं थे। हालांकि, इब्राहिम की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पहले से प्रोफाइल @iakpataudi अवेलेबल थी। इसमें इब्राहिम के 564K फॉलोअर्स थे मगर इंस्टाग्राम पर उनकी फीड पर कोई पोस्ट नहीं था। इसके बाद अब इब्राहिम ने पहली बार पोस्ट किया है, जिससे फैंस काफी खुश हैं। इब्राहिम के पहले पोस्ट को लगातार लाइक्स मिल रहे हैं साथ ही फैंस उनकी तस्वीरों पर कमेंट भी कर रहे हैं।
इब्राहिम जल्द इस फिल्म से करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
इब्राहिम अली खान फिल्म ‘सरजमीन’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। यह एक इमोशनल थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है, जिसमें इब्राहिम अहम भूमिका में नजर आएंगे। इब्राहिम ने अपने पहले रोल के लिए तैयारी शुरू कर दी है, जिसके लिए वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं।