
ibrahim ali khan
जाने माने अभिनेता सैफ अली खान के पुत्र इब्राहिम खान भी अब बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने पिछले साल बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सारा ने 'केदारनाथ' और 'सिंबा' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद अपनी पहचान बना ली है।
अब चर्चा है कि सारा के बाद सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान भी बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं। इब्राहिम ने अपने पापा सैफ को यह साफ कर दिया है कि वह बहन सारा की तरह बतौर एक्टर काम करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि बेटे इब्राहिम के लिये सैफ ने फिल्म प्रोड्यूस करने का प्लान बनाया है।
इब्राहिम को कैमरे पर तैयार करने के लिए खास तैयारी चल रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सारा अली खान की तरह इब्राहिम भी अपना जबरदस्त डेब्यू कर पाते हैं या नहीं। आपको बता दें कि इब्राहिम के अलावा तारा सुतारिया अनन्या पांडे, करण देओल भी इस साल बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।
Published on:
02 Apr 2019 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
