इसी बीच IAS ऑफिसर ने कोलकाता के मशहूर हावड़ा ब्रिज (Howrah Bridge Kolkata) की तस्वीर शेयर की है, जिसके खंभे गुटखे की पीक से लाल हुए पड़े हैं. साथ ही उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए शाहरुख खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से ये सवाल किया है कि ये सब कब बंद होगा. उन्होंने ट्वीट पर इन सभी स्टार्स को टैग करते हुए लिखा ‘कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने कहा है कि गुटखा की पीक के चलते मशहूर 70 साल पुराने पुल की सेहत खराब हो रही है. एक तरह से गुटखा-चबाने वाले हावड़ा ब्रिज पर हमला कर रहे हैं’.
यह भी पढ़ें
शादी की खबरों के बीच Siddharth Malhotra और Kiara Advani का हुआ ब्रेकअप?, सामने आई बड़ी वजह
इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया है, जिसमें वो लिखते हैं ‘देखिए ‘गुटका प्रेमियों’ की सुविधा के लिए ‘कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट’ ने कितना बढ़िया उपाय किया है. अब गुटका थूकने वालों को कोई ‘अपराध बोध’ का सामना नहीं करना होगा. साथ ही पुल की रक्षा भी ‘गुटके की हानिकारक केमिकल’ से की जा सकेगी’. उनके ये दोनों ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर गुटखा-पान मसाला को लेकर हर तरह चर्चा तेज होती जी रही है. बता दें कि तंबाकू के विज्ञापन में अक्षय कुमार की एंट्री के बाद से ही इंटरनेट पर यूजर्स गुटखा खाने वालों और उसका विज्ञापन करने वाले बॉलीवुड स्टार्स की आलोचना कर रहे हैं. अब अक्षय कुमार के बाद लिस्ट में शाहरुख खान, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी लोगों के निशाने पर आ गए हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग की एक अधिसूचना के अनुसार पश्चिम बंगाल में गुटखा या पान मसाला (दोनों तंबाकू उत्पाद) की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है.