बॉलीवुड

‘कोई तुम्हें बचा नहीं पाएगा…’ सलमान खान को मिली थी जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई थी सुरक्षा

Salman khan News: सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह 4 राउंड फायरिंग हुई है। इससे पहले भी उनको एक बड़े गैंगस्टर ने जान से मारने की धमकी दी थी।

Apr 14, 2024 / 11:07 am

Priyanka Dagar

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई ने दी थी जान से मारने की धमकी

Salman Khan Firing: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह 4:45 पर फायरिंग हुई है। मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान जिस फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहते हैं। घर के बाहर 2 हमलावर 4 राउंड फायरिंग कर भाग निकले। उनके पूरे घर के बाहर मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। इससे पहले भी सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। साल 2023 में भी ऐसा ही हुआ था…
सलमान खान को साल 2023 में एक के बाद एक जान से मारने की धमकी मिली थी। कभी फोन कॉल पर तो कभी मेल पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इन सभी धमकियों के पीछे एक नाम सामने आया वह था गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम। इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। जेल में बंद बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी उसने कहा था, “सलमान खान ये सोच के मूर्ख मत बनों की दाऊद इब्राहिम तुम्हें हमारी पहुंच से बचा सकता है। तुम्हें कोई नहीं बचा सकता।”
यह भी पढ़ें

Video: सलमान खान के घर फायरिंग का वीडियो आया सामने, दीवारों पर दिखे गोली के निशान

सलमान खान को अक्सर धमकी भरे मेल और कॉल्स आते रहे हैं। पहले भी गोल्डी बराड़ ने एक्टर को जान से मारने की धमकी दी थी। सलमान खान को धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर की सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए और कुछ दिनों के लिए उन्हें बाहर जाने से भी मना कर दिया था। उन्हे Y+ सिक्योरिटी भी मिली। धमकियों पर एक्शन लेते हुए एक्टर के लिए एक बुलेट फ्रूफ कार भी खरीदी गई थी। सलमान खान को इतनी सुरक्षा में रहना पसंद नहीं है, उन्होंने धमकी मिलने के बाद एक बार कहा था,- “मरना तो है ही एक दिन”।


लॉरेंस बिश्नोई को सलमान खान इस वजह से नहीं पसंद क्योंकि सलमान खान का नाम काला हिरण केस में सामने आया था । लॉरेंस बिश्नोई और उनका पूरा गांव काले हिरण की पूजा करता है। ऐसे में बिश्नोई सलमान खान से नफरत करता है। वह चाहता है कि सलमान पूरे देश के सामने माफी मांगे नहीं तो वो उन्हें जिंदा नहीं छोडे़गा।
यह भी पढ़ें

40 की उम्र में बनी मां, ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट से हुआ प्यार, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘कोई तुम्हें बचा नहीं पाएगा…’ सलमान खान को मिली थी जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई थी सुरक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.