
Ananya Khare
मुंबई। शाहरूख खान
अभिनीत "देवदास" में उनकी दुष्ट भाभी की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री अनन्या खरे
कहती हैं कि इस फिल्म के बाद उन्हें ज्यादातर नकारात्मक भूमिकाओं के प्रस्ताव मिले।
अनन्या ने बताया, फिल्म "देवदास" से पहले मेरी सारी भूमिकाएं सकारात्मक थी और इसके
बाद सारी नकारात्मक मिली। मुझे नकारात्मक भूमिकाएं करने वाली अभिनेत्री मान लिया
गया, लेकिन ऎसा नहीं है कि मुझे सकारात्मक भूमिकाएं नहीं मिलती। मुझे सकारात्मक
भूमिकाएं मिलती हैं, लेकिन अन्य व्यस्तताओं के कारण मैं अक्सर उन्हें हां नहीं कह
पाती।
अनन्या "चांदनी बार" फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का
राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं। वह अब स्टार प्लस के नएधारावाहिक "मेरे अंगने
में" नजर आएंगी। फिलहाल वह किसी फिल्म में काम नहीं कर रही हैं।
अनन्या ने
कहा, मैं फिलहाल किसी अन्य चीज से नहीं जुड़ सकती, क्योंकि इस धारावाहिक को मेरा
बहुत समय चाहिए। "मेरे अंगने में" का प्रसारण 15 जून से शुरू होगा।
Published on:
09 Jun 2015 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
