बॉलीवुड

गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द होने पर दुख : मिका सिंह

उन्होंने कहा, मैं भी अक्सर पाकिस्तान में कार्यक्रम पेश करता हूं

Mar 06, 2016 / 11:03 pm

जमील खान

mika singh

मुंबई। खुद को पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का प्रशंसक बताने वाले मिका सिंह का कहना है कि उन्हें यहां गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द होने पर दुख हुआ है। मिका ने बताया, दिल्ली में मेरा एक कार्यक्रम था और गुलाम अली मेरे कार्यक्रम में आए थे। उनका कार्यक्रम रद्द होने पर मुझे दुख हुआ क्योंकि मेरा मानना है कि संगीत की कोई भाषा नहीं होती। यह एक राजनीतिक मुद्दा है इसलिए मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मुझे गुलाम अली और उनके गाने पसंद हैं।

उन्होंने कहा, मैं भी अक्सर पाकिस्तान में कार्यक्रम पेश करता हूं। पिछले साल भी मैंने वहां प्रस्तुति दी थी। यह दूसरा मौका है जब शहर में प्रख्यात गजल गायक का कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया है। इसी बीच मिका गायन रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ का निर्णायक बनने की तैयारी कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द होने पर दुख : मिका सिंह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.